डिप्टी सीएम ने किया हुनर बूथ का शुभारंभ

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की होगी बिक्री
हिसार, 25 सितंबर।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं की कुशल और टिकाऊ संस्था है, जिसके माध्यम से महिलओं की आजीविका संर्वद्धन करते हुए उन्हें सशक्त बनाया जाता है। मिशन के तहत प्रभावी स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए उन्हें क्रेडिट और वित्तीय, तकनीकी व विपणन सेवाओं में निपुण बनाया जाता है।
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लघु सचिवालय परिसर में स्थापित हुनर बूथ का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। हुनर बूथ के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए बिक्री केंद्र उपलब्ध करवाया गया है, जहां उनके द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तकरघा उत्पाद उपलब्ध होंगे।  इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीआरडीए सीईओ शालिनी चैतल, डीपीएम विरेंद्र श्योराण, अमित कुमार, धर्मपाल, अन्नू मलिक, राजकुमार नरवाल, पायल, सुमन, बिंदू, मीनू, मुकेश तथा शीला सहित हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।