हिसार, 22 सितंबर।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 सितंबर को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सभी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 सितंबर को सायं 3 बजे जिला के विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने विभागों की योजनाओं व प्रगति की नवीनतम रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाने और निर्धारित दिवस व समय पर व्यक्तिगत रूप से समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 24 को करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक