भाजपा की रैलियों से कोरोनो नहीं फैलता तो किसानों की रैली से कैसे फैलेगा : सोनू मिंगनीखेड़ा

भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा किसानों साथ किए अत्याचार का खामियाजा : सोनू मिंगनीखेड़ा
हिसार 11 सितंबर : भाजपा सरकार को किसानों के साथ किए गए अत्याचार व अन्याय का खामियाजा भुगतना पड़ेगा और किसानों के सीने पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब भाजपा सरकार को देना होगा। यह बात युवा नेता सोनू मिंगनीखेड़ा ने कही।
सोनू मिंगनीखेड़ा में पीपली सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार लाठी, गोलियों के दम पर किसानों की आवाज दबाना चाहती है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगी। भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर किया गया यह प्रहार घोर निंदनीय है। जब भाजपा सरकार राजनीतिक रैलियां करती है तब कोरोनो बीमारी कहां जाती है। भाजपा के नेता बरौदा हल्के में रैलियां कर रहे हैं तो क्या उस समय कोरोना नहीं फैलता लेकिन जब देश का अन्नदाता अपने हक की आवाज उठाने के लिए एकजुट होता है तो सरकार कहती है कि इससे कोरोना संक्रमण फैलेगा। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार अपनी विफलता एवं किसानों से डरी हुई है। भाजपा सरकार ने किसानों पर जो ज्यादती की है कि उसका खामियाजा उसे बरौदा उपचुनाव में भी भुगतना पड़ेगा।
सोनू मिंगनीखेड़ा ने कहा कि देश को कोरोना से नहीं बल्कि भाजपा सरकार से खतरा है क्योंकि जिस तरीके से सरकार रेलवे, रोडवेज, बैंक, दूरसंचार आदि सरकारी सेवाओं का निजीकरण कर उन्हें बेच रही है इससे लगता है कि आने वाले समय में भाजपा सरकार किसानों व मजदूरों को भी बेच देगी। इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। अब देश का हर वर्ग किसान, युवा, मजदूर, व्यापारी सब जाग चुके हैं और भाजपा सरकार की जुल्म, ज्यादतियों व तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो चुके हैं। आने वाले समय में भाजपा को किसानों के साथ किए गए अन्याय का करारा जवाब मिलेगा।