स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सक और कोरोना यौद्घा किए जाएंगे सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी नहीं होगी
कोरोना के चलते मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
हिसार, 7 अगस्त।
कोविड-19 के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। समारोह को कम भीड़ की मौजूदगी में सादगी से आयोजित किया जाएगा और इसमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिन-रात काम करने वाले चिकित्सकों, कोरोना यौद्घाओं, स्वच्छता कर्मियों, पैरा मेडिकल कर्मियों तथा कोरोना को मात देने वाले चयनित मरीजों को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे।
यह बात सीटीएम अश्वीर सिंह नैन ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने समारोह के लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए सभी प्रबंध समय पर पूरा करवाने को कहा। बैठक में हिसार एसडीएम राजेंद्र सिंह व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश भी मौजूद थे।
फोटो -जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबंधों के लिए अधिकारियों को निर्देश देते सीटीएम अश्वीर सिंह।
सीटीएम ने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक लोगों को एकत्र नहीं किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी का भी आयोजन नहीं किया जाएगा। परेड में भी केवल जिला पुलिस, हरियाणा आम्र्ड पुलिस तथा होम गार्ड की प्लाटून ही शामिल होंगी। समारोह में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी अपनाते हुए नियमों की अनुपालना करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कोरोना को हराने में लगे डॉक्टर्स, स्वच्छता कर्मी, पैरा मेडिकल स्टाफ, कोरोना वारियर्स तथा प्रारंभिक स्तर पर कोरोना को हराने वाले मरीजों को सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व मुख्यातिथि लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने सफाई व्यवस्था, सजावट, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य सभी प्रबंधों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाते हुए सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएसपी अशोक कुमार, डीडीपीओ सूरजभान, कृषि उपनिदेशक बलवंत सहारण, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इतबार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, एक्सईएन जीत राम, सतीश कुमार, पवन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी, डीएफएससी अशोक शर्मा व एसडीओ राहुल सांगवान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।