स्मॉल वंडर स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, स्कूल अध्यापिकाओं ने प्रस्तुत किए देशभक्ति कार्यक्रम

 बच्चों ने ऑन लाईन लिया कार्यक्रम में भाग -
हिसार 14 अगस्त : बी एंड आर कालोनी स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के लिए ऑन लाइन वीडियो प्रस्तुत की तथा देशभक्ति गीत भी सांझा किए। अध्यापिकाओं ने स्वतंत्रता दिवस क्यों व कैसे मनाया जाता है इस विषय पर ऑन लाइन विचार सांझा किए तथा देशभक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन करवाया गया। स्कूल की सभी अध्यापिकाओं ने मिलकर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्याध्यापिका तरुणा मलिक कुहाड़ ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिभावकों, अध्यापिकाओं तथा स्कूल प्रशासन ने आपसी सहयोग व देश में सुख, समृद्धि, भाईचारे व एकता की कामना की।