सितंबर में डिपू पर वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री की एलोकेशन प्राप्त हुई

हिसार, 29 अगस्त।
जिला में सितंबर माह के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र परिवारों में वितरित करने के लिए खाद्यापूर्ति विभाग को 3602.82 मीट्रिक टन गेहूं आटा, 3668.43 मीट्रिक टन अतिरिक्त गेहूं, 158.71 मीट्रिक टन दाल की एलोकेशन प्राप्त हुई है। यह राशन सामग्री डिपूधारकों के माध्यम से पात्र परिवारों को जल्द वितरित करवाई जाएगी।
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक ने बताया कि एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) राशनकार्ड पर 35 किलोग्राम प्रति कार्ड तथा बीपीएल व ओपीएच राशन कार्ड पर 5 किलोग्राम प्रति सदस्य की दर से गेहूं तथा 1 किलोग्राम चना दाल डिपूधारकों के माध्यम से निशुल्क वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सितंबर में सभी एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य की दर से अतिरिक्त गेहूं भी निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी एएवाई, बीपीएल या ओपीएच कार्डधारक को कोई शिकायत हो तो उसके निवारण के लिए वह संबंधित वार्ड पार्षद, सरपंच या खाद्यापूर्ति विभाग के निरीक्षक अथवा उप निरीक्षण से संपर्क कर सकते हैं।