शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर भूप सिंह सहरावत सम्मानित

हिसार 18 अगस्त : ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की लौ जगाने वाले गायत्री पब्लिक स्कूल सुलखनी के निदेशक भूप सिंह सहरावत को राह ग्रुप फाउंडेशन व सिथेंसिस संस्थान की ओर से सर्वश्रेष्ठ निदेशक अवार्ड से सम्मानित किया गया। राह ग्रुप फाउंडेशन के इस आठवें सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव बिजेन्द्र लोहान ने संयुक्त रुप से की, जबकि मुख्यअतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा व अति विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए सिंथेसिस संस्थान के हिसार ब्रांच हेड आशीष पूनियां ने बताया कि भूप सिंह सहरावत को यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा विकास, समाजसेवा व विद्यार्थियों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रदान किया गया है। भूप सिंह सहरावत ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ निदेशक अवार्ड प्रदान करने के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन की प्रबंधन समिति व अपने स्कूल स्टाफ का आभार जताया है। सुलखनी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की कमी, ग्रामीणों द्वारा अपनी लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए शहर न भेजने व परिवहन साधनों की दिक्कतों को देखते हुए भूप सिंह सहरावत ने सीमित साधनोंं के साथ शिक्षा प्रदान करने का शुभ कार्य आरंभ किया था। किसी भी अच्छे कार्य की तरह उनके इस प्रयास में भी कई बाधाओं ने उनका रास्ता रोका। पहले जहां ग्रामीण लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलवाने को राजी नहीं हुए। जब ग्रामीणों ने सहयोग दिया तो साधनों की कमी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी, मगर इरादों के पक्के सहरावत ने अपना रास्ता बदलने की बजाय कठिनाईयों से जुझना जारी रखा। रात-दिन मेहनत करने के बाद उनका प्रयास रंग लाया। कभी आर्थिक दिक्कतों से जुझने वाले भूप सिंह सहरावत ने न केवल स्कूल का आलीशान भवन बनाया, बल्कि वे अब शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं। वे वर्तमान में विद्यार्थियों की जरुरतों के हिसाब से उन्हें आधुनिक सुविधाएं दे रहे हैं।
आज उनके स्कूल के विद्यार्थियों की खेल, शिक्षा, विज्ञान प्रदशर्नी में राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान है। उन्होंने कहा है कि राह ग्रुप के इस सम्मान से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। वे भविष्य में कन्या शिक्षा के प्रसार, विद्यार्थियों में तकनिकी कौशल विकसित करने, खेलों को बढ़ावा देने व गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने की राह ग्रुप की मुहिम में भी अपना विशेष योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा है कि राह ग्रुप ने जो सम्मान उन्हें दिया है, वे उसी के अनुरुप वे विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए काम करते रहेंगे। इस दौरान उप जिला शिक्षा अनिता सिंगला व चन्द्रकलां, नारनौंद के खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप, बरवाला व अग्रोहा के खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह, हिसार प्रथम की खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनिता पुनिया, हिसार-2 के खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल नेहरा, हांसी के खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा, आदमपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह, आदमपुर के बीईईओ भूपेन्द्र दलाल व उकलाना के खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण वर्मा, सर्व हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सेठी, सिंथेसिस संस्थान के हिसार ब्रांच हेड आशीष पूनिया, इम्पेक्ट एकेडमी के निदेशक इंजीनियर जोगेन्द्र पूनिया, पूर्व मेयर भीम महाजन, राह संस्था के उपाध्यक्ष रामनिवास वर्मा, प्रमोद सिवाच, राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पूनिया, संरक्षक प्रवीन त्यागी, सलाहकार विकास गोदारा, राह क्लब हिसार के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा, उपाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, वस्त्र वितरण प्रभारी सतीश सरोहा हेलिक्स, राह क्लब हांसी के अध्यक्ष डा. योगेश चोपड़ा सहित विभिन्न क्लबों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।