सैक्टर 1-4 में बुजुर्ग महिलाओं ने ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

हिसार, 15 अगस्त: सैक्टर 1-4 स्थित ओ.पी. जिन्दल हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कालोनी की सबसे बुजुर्ग महिलाओं जानकी देवी व सूरजमुखी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के तुरंत बाद सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देश के शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों में कार्यक्रम को लेकर खासा जोश दिखा तथा उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए। मुख्य पार्क में सबके सहयोग से मनाए गए इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पूजा ने तिरंगा हलवा बनाकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का आयोजन कालोनी की महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस अवसर पर नवनीत कुमार, जय कुमार, अजय कुमार, सीता राम, नरेश कुमार, सुखदेव, राकेश खन्ना, करण, मीना, गीता, पूजा, सुषमा, अंजलि, सुमन, नीलम आदि की सक्रिय भागीदारी रही। हर्ष, खुशी, हिमांशी, चैतन्य, हरीश, दर्पण, प्रत्यक्ष, मुस्कान, रूचि, दिव्यांशु, हार्दिक आदि बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।