सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की समीक्षा बैठक का आयोजन 17 अगस्त को
हिसार, 11 अगस्त।

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि आगामी 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी करेंगी।

उन्होंने बताया कि सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की पिछली बैठक में कुल 15 बिंदुओं पर संबंधित विभागों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। इनमें सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने, स्ट्रीट लाईट लगवाने, नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान करने, नई सर्विस लेन बनाने, खुल्ले मेन हॉल को बंद करने, अतिक्रमण हटाने, सिटी बस, उपलब्ध करवाने, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन्हें दुरूस्त करने, स्कूल बसों को चैक करने, सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने, नैत्र जांच कैंप लगाने, चिन्हित जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की दिशा में जरूरी कार्यवाही करने को लेकर जिम्मेवारियां निर्धारित की गई थी। 17 अगस्त को होने वाली बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से एक्सन टेकन रिपोर्ट ली जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं।