पीएम स्वनिधि स्कीम में स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाए 10 हजार रुपए का लोनए ब्याज की भरपाई सरकार करेगी : उपायुक्त
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की

हिसार, 5 अगस्त।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि सभी बैंक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाएं। इस लोन पर लगने वाले 7 प्रतिशत ब्याज की अदायगी सरकार द्वारा की जाती है।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह बात जिला सभागार में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी उचित कारण के कोई भी लोन आवेदन रिजेक्ट न करें। सरकार का प्रयास है कि स्वरोजगार करने वालों को धन की कमी का सामना न करना पड़े।

बैठक में पीएम स्वनिधि योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी शहरी निकायों को आदेश दिए गए कि अपने अपने निकाय में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करें । स्ट्रीट वेंडर की पहचान करके उनको वेंडिंग आई कार्ड या प्रोविजनल वेंडिंग सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएं।

उन्होंने एलडीएम तथा बैंक प्रबंधकों को आदेश दिए कि केंद्र सरकार की योजना पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत 10 हजार रुपए का लोन स्ट्रीट वेंडर्स को प्रदान किया जाए जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि दिए गए लोन पर 7 परसेंट ब्याज की राशि केंद्र सरकार द्वारा अनुदान स्वरूप वेंडर को दी जाएगी। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए गए कि बिना किसी उचित कारण के कोई एप्लीकेशन रिजेक्ट ना करें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसीयूटी अंकिता चौधरी, एसडीएम राजेंद्र सिंह, नगराधीश अश्वीर सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील कुकड़ेजा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी,  हिसार-हांसी, बरवाला, उकलाना, नारनौंद, बास, सिसाय नगर निकायों के सचिव तथा विभिन्न बैंकों के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर ने भाग लिया।