ओडीएम महिला महाविद्यालय में बी.ए. की सीटें 60 से बढक़र 180 हुई

हिसार, 25 अगस्त : राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 52, राजगढ़ रोड पर स्थित ओडीएम महिला महाविद्यालय में बी.ए. की सीटें 60 से बढक़र 180 हो गई हैं। इसके अलावा इस शैक्षणिक सत्र में बीए में मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा व मास कोम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन शामिल किए गए हैं। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार द्वारा जारी पत्र की जानकारी देते हुए कालेज के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि कालेज में पहले से भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास जैसे विषय मौजूद हैं। महाविद्यालय में कॉमर्स संकाय में बी.कॉम. की 60 सीटें हैं वहीं बीएससी मैडिकल में 40 व बीएससी नान मैडिकल में भी 40 सीटें उपलब्ध हैं।


फोटो - डॉ. अजीत सिंह
निदेशक, ओडीएम महिला महाविद्यालय


उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा सभी छात्राओं के लिए हिसार, सिवानी सहित आसपास के गांवों से बस की सुविधा प्रदान की गई है। आज  कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालय में आन लाइन कक्षाओं का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि ओडीएम संस्थान पिछले 18 वर्षों से गुणवत्तापूर्वक, उच्चकोटि की शिक्षा व अनुशासन का पर्याय रहा है।