NEET-JEE की परीक्षा के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस 28 अगस्त को हिसार में करेंगी विरोध प्रदर्शन-बबलू  कुलचानिया

यूनिक हरियाणा हिसार 27 अगस्त-  कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग का समर्थन करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के आदमपुर अध्य्क्ष बबलू  कुलचानिया  ने कहा  है की केंद्र सरकार कोविड  के कठिन समय में भी छात्रों को जेईई-एनईईटी परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर कर रही है। देश भर के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं और हर रोज हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे  हैं।


फोटो :-बबलू कुलचानिया (भारतीय युवा कांग्रेस अध्य्क्ष, आदमपुर)


 


भारतीय युवा कांग्रेस अध्य्क्ष आदमपुर  का कहना है की 28 अगस्त को हिसार में युवा कांग्रेस प्रातः 11:00 से 12:00 बजे टेलीफ़ोन इक्स्चेंज के सामने परिजात चौक पर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर इस लड़ाई को धरातल पर उतारने की कोशिस करेगी।