हिसार, 11 अगस्त।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला लोकसंपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक आगामी 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उर्जा मंत्री रणजीत सिंह करेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद रखे जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विभाग से जुड़े परिवादों को लेकर निर्धारित तिथि व समय पर सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।