उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने जिला के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
हिसार, 5 अगस्त।
जिला के सभी गांवों में 15 सितंबर तक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाए और इनकी जीओ टैंगिंग के साथ-साथ सुंदरता के लिए इन पर पेंटिंग भी करवाई जाए। ओडीएफ प्लस अभियान के तहत होने वाले सर्वेक्षण में जिला की रैंकिंग राष्टï्रीय स्तर पर अच्छी होनी चाहिए।
यह निर्देश उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला सभागार में जिला के विकास कार्यों से संबंधित एक समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत जिला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा इनके जल्द क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला के 302 में से 156 गांवों में सामुदायिक शौचालय बनवाए जा चुके हैं। शेष गांवों में यह कार्य पूरा करवाने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारी पंचायतों से प्रस्ताव पास करवाकर उनके हिस्सें के 80 हजार रुपये की राशि जमा करवाएं। इसके पश्चात अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से इन पंचायतों को 1.80 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक गांव में 2.60 लाख रुपये से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय ग्राम सचिवालय या चौपाल में बनवाया जाए जहां सफाई कर्मचारी की व्यवस्था हो। उन्होंने यह कार्य 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य पंचायत विभाग को दिया है। उपायुक्त ने बताया कि 15 सितंबर के बाद भारत सरकार की टीमें आकर इस कार्य का निरीक्षण करके मानकों के आधार पर जिला को अंक प्रदान करेंगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 8 से 15 अगस्त के बीच गंदगी मुक्त मेरा गांव नामक अभियान भी शुरू किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन स्वच्छता सें संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने डीपीएम पिंकी यादव को इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए जिला में नियुक्त सभी एबीपीओ को काम की गति तेज करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की पहचान के काम में भी तेजी लाई जाए और मनरेगा के माध्यम से गाय के शैड आदि बनवाने के कार्य ज्यादा करवाए जाएं। उन्होंने बताया कि इस बार सरकार ने मनरेगा में कार्यदिवसों का लक्ष्य दोगुना कर दिया है इसलिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने शिवधाम नवीनीकरण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन गांवों में शमशान घाट के नवीनीकरण के कार्य अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए इस कार्य को पूरा करवाएं। बैठक में एमपी लैड सहित जिला के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में डीडीपीओ सुरजभान, परियोजना अधिकारी डॉ. राजकुमार नरवाल, जिला योजना अधिकारी जगदीश दलाल, पीओ इंद्राज सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।