गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (सीआरटी) कार्यक्रम शुरु किया गया
हिसार (11 अगस्त, 2020)-

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह का ऑनलाइन कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (सीआरटी) कार्यक्रम शुरु किया गया।  इस कार्यक्रम में संचार कौशल, समूह वार्ता कौशल, साक्षात्कार कौशल, उद्यमी कौशल, ई-मेल राइटिंग जैसे विषयों पर 100 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं।  टाइम हिसार के निदेशक पंकज चौधरी इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक हैं।

फोटो - प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते टाइम हिसार के निदेशक पंकज चौधरी      

प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह मलिक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और बताया कि पिछले वर्ष हुए एम्प्लॉयबिलिटी स्किल ट्रेनिंग (ईएसटी) कार्यक्रम की श्रृंखला में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में निपुणता, सॉफ्ट स्क्लि का विकास तथा उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप तथा सफल जीवन के लिए तैयार करना है।  

टाइम हिसार के निदेशक पंकज चौधरी ने सत्र को सम्बोधित किया।  उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की संरचना के बारे में बताते हुए मैथेमेटिकल रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्नों पर प्रशिक्षण दिया।  

ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सहायक निदेशक आदित्य वीर सिंह ने स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया।  उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि इस महामारी के दौरान इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।  

Popular posts
अगर हमारी सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस तथा आर्मी सुरक्षित हैं तो हम भी सुरक्षित हैं- डॉ. रमेश आर्य
चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी(आईडब्लयूएसएस) के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय बने एचएयू से सेवानिवृत्त डॉ. समुंदर सिंह
चित्र
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित
चित्र
अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास
चित्र
पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 16 मई 2020 शनिवार
चित्र