ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकताः गंगवा
हिसार, 3 अगस्त।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सोमवार को ग्राम पंचायत दुबेटा में सामान्य चैपाल के अंदर हाल व ग्राम पंचायत बूरे में ढाब जोहड़ की रिटर्निंग वॉल, गऊघाट, पार्क तथा सरकारी स्कूल के प्रांगण में इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक एवं चारदीवारी के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने हरा-भरा हरियाणा अभियान के तहत गांव में पौधारोपण भी किया। 

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के तौर पर मनाने का निर्णय किया गया था। इसके तहत लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास पर जोर दे रही है। सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रदेश के सभी हिस्सों में समान रूप से विकास कार्य करवाए गए है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए है। इसी प्रकार से आमजन के हित में प्रधानमंत्री जन-धन, मुद्रा लोन, जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा, उज्जवला, वन रैंक- वन पेंशन, फसल बीमा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, अटल पेंशन, स्टार्टअप इंडिया, पीएम कौशल विकास व आयुष्मान भारत जैसी ऐतिहासिक योजनाएं लागू की गई। 

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सरपंच पिंकी रानी, विजय सिंह पंघाल, सरपंच संजय कुमार कटारिया, बलजीत फोगाट, कृष्ण सांगवान, राजेन्द्र सांगवान, जगदीश साँचला, कुलदीप जांगड़ा, रानी सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।