गांव काबरेल में फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से आहत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई

हिसार 12 अगस्त -  आदमपुर के गांव काबरेल में बालसमंद रोड़ पर पुराने टायरों को जलाने वाली फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से आहत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हरियाणा से गुहार लगाई है कि फैक्ट्री को गांव से बाहर किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी ढाणी के बिलकुल निकट एक पुराने टायर जलाकर उनका तेल बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित है, जहां से बहुत अधिक मात्रा में धुआं व बदबू उठती है। टायरों के अवशेष व कचरा सड़क के साथ फेंक दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों का जीना दुर्भर हो गया  है। धुआं इतना जहरीला व बदबूदार उठता है जिससे फैक्ट्री के चारों तरफ एक एक किलोमीटर के एरिया में आदमी व जानवर का सांस लेेना मुश्किल हो जाता है। इस एरिया से पशु पक्षी भी पलायन कर गए है। मकान व खेतीबाड़ी भी ग्रामीणों की इसी के साथ है और खेतीबाड़ी पर संकट मडऱाने लगे है। इसलिए इस फैक्ट्री को गांव से किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए। हालाँकि पंचायत ने इस बारे में पहले भी आला अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था , लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी।