ग्रामीणों की समस्याओं पर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
हिसार, 10 अगस्त।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सोमवार को मंगाली क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों से तत्परता से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर ग्रामवासियों की मांग पर उन्होंने पिछड़ा वर्ग की चौपाल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की।
डिप्टी स्पीकर ने क्षेत्र में विकास कार्यों के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के एक समान विकास के लिए निरतंर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्र्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं तथा आने वाले समय में बहुत से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस मौके पर लोगों की जनसमस्याएं सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों से ग्रामवासियों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने व आमजन को समय पर सुविधाओं को लाभ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वे जन सुविधाओं को लेकर समय-समय पर फिडबैक ले रहे हैं। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मूलभूत सुविधाओं तथा सरकार
की योजनओं को लेकर लापरवाही या मनमानी करता पाया गया तो उसके विरूद्घ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों की 100 से अधिक समस्याओं व मांगों पर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने बिजली, पेयजल, पेंशन तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़ी समस्याएं उनके समक्ष रखी थी। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के चैयरमेन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष अनवेष यादव, सरपंच मधु, सरपंच सुदेश, राकेश गांधी, सुशील कौशिक, रामकुमार पुनिया, रामचंद्र गंगवा व कुलदीप जांगड़ा सहित गांव के गणमान्य नागरिक व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।