देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में अन्नदाता की भूमिका अहम् : प्रोफेसर समर सिंह

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित एबिक सेंटर द्वारा ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित
हिसार : 6 अगस्त
किसी देश की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए देश के अन्नदाता की भूमिका अहम होती है और किसान की मेहनत का कोई सानी नही है। उक्त विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहे। वे विश्वविद्यालय में स्थित एबिक सेंटर द्वारा ऑनलाइन आयोजित ओरियंटेशन प्रोग्राम के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होनें कहा कि किसान को पिछले 70 वर्षों में भी वह प्लेटफार्म उपलब्ध नही करवा पाए जिसका वह हकदार है। प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि जिस दिन किसान पांच सितारा होटल में बैठकर मीटिंग करना शुरू कर देगा उस दिन उनका सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि एबिक उत्तर भारत का इकलौता ऐसा केंद्र है जहां कृषि औद्योगिक स्टार्टअप को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और केवल एक साल के कार्यकाल में ही समाज के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने इनक्यूबेटी को मेहनत करके और कृषि क्षेत्र में देश को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि एबिक द्वारा किये जा रहे हर प्रयास को सफल करने से विश्वविद्यालय पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस केंद्र द्वारा आयोजित ओरियंटेशन प्रोग्राम का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आह्वान् किया। प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रत्येक व्यक्ति के स्वाभिमान व आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार करने में सहायक होगा। विश्वविद्यालय में स्थित एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर देश के युवाओं, किसानों और प्रथम पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर को आगे ले जाने में मददगार हो रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की संचालक व एबिक एबीआई मैनेजर निशा मलिक फोगाट ने पूरी टीम का परिचय करवाते हुए सभी का स्वागत किया।  एबिक के सीईओ हार्दिक चौधरी ने एबिक संस्थान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एबिक सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने कुलपति का स्वागत करते हुए एबिक में नए एग्री स्टार्टअप को मिलने वाली सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में कार्यरत आरकेवीवाई के पहल व सफल प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी। एबिक की फाइनेंस मैनेजर मनीषा मणि ने स्टार्टअप के नवीन विचारों के बारे में बताते हुए इसके छह महत्वपूर्ण स्तंभों के बारे में बताया। इस दौरान वेबिनार में सह संचालक कस्टमर केयर मैनेजर ट्विंकल मंगल, अर्पित तनेजा व विक्रम सिंधु भी मौजूद रहे।