चिड़ौद से बड़वा के बीच बनेगी 2.4 करोड़ से पक्की सड़क : गंगवा
हिसार, 18 अगस्त।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि नलवा हलका में गांव से गांव को जोडऩे वाले विभिन्न रास्तों को पक्का करवाने और क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव चिड़ौद से बड़वा के बीच 6.5 किलोमीटर लंबाई की सड़क 2.43 करोड़ की लागत से बनवाई जाएगी जिसका निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा।

डिप्टी स्पीकर ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि सभी गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जाए ताकि ग्रामीणों व किसानों को दूसरे गांवों व शहर में जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस कड़ी में 5 व 6 करम के रास्तों पर पक्की सड़क बनवाने के कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। आमजन को सुविधाएं देना वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नलवा हलके के विभिन्न सड़क मार्गों के बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके प्रदेश सरकार को भिजवाए गए हैं। जल्द ही ये प्रस्ताव मंजूर होंगे और नई सड़कों के बनने का कार्य शुरू करवाया जाएगा।