चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा सिमरन बनी फ्लाईंग ऑफिसर

हिसार : 14 अगस्त
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छ: वर्षीय बी.एस. एग्रीकल्चर कृषि महाविद्यालय की छात्रा सिमरन, भारतीय वायुसेना में फलाईग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है। सिमरन ने मई 2020 स्नातक की डिग्री हासिल की व स्कूली पढ़ाई कैंपस स्कूल, हिसार की। उसके दादा ने उसे सेना में शामिल होने की प्ररेणा दी क्योकि वे स्वयं भी सेना में थे। सिमरन ने बताया कि उनके दादा के अनुशासन, कर्मठता और महान चरित्र से प्रभावित होकर, उसने स्वयं भी इन गुणों को धारण करने का प्रयास किया। उनके पिता श्री रविन्द्र लोहचब एक व्यवसायी और माँ श्रीमती उषा लोहचब एक गृहिणी हैं।
सिमरन ने विश्वविद्यालय में अपने अनुभव के बारे में बताया कि ‘मैं वास्तव में इस विश्वविद्यालय का हिस्सा बनकर धन्य महसूस करती हूं जहां मुझे अपने व्यक्तित्व के विकास में मदद मिली और मुझे विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, पर्वतारोहण और विशेष रूप से एनसीसी में खुद को स्थापित करने अवसर दिया। भारतीय वायु सेना के प्रति मेरा झुकाव तब शुरू हुआ जब मैं एनसीसी एयर विंग में शामिल हुई। एनसीसी में रहते हुए मैने 2018 मे गणतंत्र दिवस कैंप में भाग लिया और हरियाणा के तत्कालीन राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया। मुझे युथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चयनित किया गया और 2018 में भूटान में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ।’
सिमरन ने अगस्त 2019 में ए.एफ.सी.ए .टी. परीक्षा दी, उसके बाद उसे एसएसबी के लिए बुलाया गया जो कि एक उम्मीदवार के मनोविज्ञान परीक्षा, समूह कार्य और साक्षात्कार के परीक्षण की 5-दिवसीय प्रक्रिया है। सिमरन ने इस परीक्षा की तैयारी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, कैप्टन मनजीत सिंह विर्दी, अपनी बड़ी बहन, सहपाठियों और इंटरनेट के माध्यम से तैयारी की।
सिमरन ने बताया कि वह विश्वविद्यालय का विशेष रूप से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करना चाहती है जहां उसे एनसीसी में शिविरों के कारण दो बार विशेष परीक्षा देने की अनुमति देकर अपनी डिग्री को समय पर करने का अवसर मिला। उसने कहा कि वह अपने सभी प्रोफेसरों, स्टाफ के सदस्यों, वरिष्ठों और सहपाठियों द्वारा समय पर मार्गदर्शन देने, विश्वास करने व प्ररित करने पर धन्यवादी है।
विद्यार्थियों के लिए सफलता का संदेश
सिमरन ने कहा कि प्रत्येक छात्र यदि ड्रीम, विश्वास और प्रयास के फॉर्मूले का पालन करे तो वह अपने सपने को सच कर सकता है साथ ही उसे स्वयं पर विश्वास होना आत्यावश्यक है ।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने सिमरन की इस उपलब्धि पर बधाई दी व विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को मेहनत और अनुशासन आधारित जीवन शैली को अपने जीवन में लागू करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि जीवन मूल्यों को धारण करके बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल किया जा सकता है।