बागवानी फसलों में सूत्रकृमि की समस्याएं और उनके समाधान पर होगा मंथन




चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 9 अगस्त को होगा ऑनलाइन वेबिनार
हिसार : 5 अगस्त
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 9 अगस्त को एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें बागवानी फसलों में सूत्रकृमि की समस्याएं और उनके समाधान विषय पर मंथन होगा। यह जानकारी देते हुए वेबिनार के संयोजक एवं सूत्रकृमि विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. कंवर ने बताया कि यह वेबिनार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह के दिशा-निर्देश व कुशल नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि से इसी विभाग से सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् में सेवानिवृत्त प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर डॉ. आर.के. वालिया होंगे। इस वेबिनार को अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। डॉ. आर.एस. कंवर ने बताया कि इस वेबिनार में बागवानी फसलों में सूत्रकृमि बीमारी की समस्याएं और उनके समाधान को लेकर कृषि वैज्ञानिक अपने विचार सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में समय-समय पर किसानों के हितों के लिए इस तरह के आयोजन करते रहते हैं ताकि किसानों को किसी भी फसल संबंधी कोई समस्या न आए और उनका आर्थिक विकास हो। इस वेबिनार के आयोजक सचिव डॉ. अनिल कुमार व डॉ. जे.ए. पाटिल होंगे।