अग्रोहा में महिला कॉलेज खुलने की मंजूरी पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने दी बधाई, मुख्यमंत्री-उपमुख्यंमत्री का जताया आभार
हिसार, 1 अगस्त।

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने सरकार द्वारा अग्रोहा में महिला कॉलेज खोलने को मंजूरी देने पर खुशी जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज इलाके की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि अग्रोहा में महिला कॉलेज खोलने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही थी। उन्होंने भी अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अग्रोहा में बहन-बेटियों के लिए महिला कॉलेज खुलवाने का वादा किया था। अपने वादे को पूरा करवाने के लिए मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी अनुरोध किया था। 

राज्यमंत्री ने कहा कि अब रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने अग्रोहा खंड के लिए महिला कॉलेज खोलने को मंजूरी देकर बहनों के इस पर्व पर क्षेत्र की बेटियों को नायाब तोहफा दिया है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों व बहनों को बधाई देते हुए इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा कि अग्रोहा में कॉलेज खुलने के बाद यहां की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने वाली बहन-बेटियों की संख्या में वृद्धि होगी, क्योंकि अनेक लोगों द्वारा, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र से बेटियों को पढ़ाई के लिए दूर भेजने से परहेज किया जाता है। लेकिन अब नजदीक कॉलेज खुलने से क्षेत्र में महिलाओं की उच्च शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी जो बहुत खुशी की बात है।