व्हाट्सएप के माध्यम से भी मंगवा सकते हैं गैस सिलेंडर भारत गैस ने व्हाट्सएप नंबर भी किया जारी -
हिसार 24 अगस्त : भारत गैस उपभोक्ता अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग व्हाट्सएप से या मिस कॉल करके कर सकेंगे। कोरोना समय में भारत गैस के उपभोक्ताओं को बुकिंग के लिए एजेंसी जाने की या फोन करने की आवश्यता नहीं है। हिसार विक्रय क्षेत्र के भारत गैस विक्रय अधिकारी मुकुल जैन ने बताया कि अब भारत गैस के उपभोक्ता बीपीसीएल स्मार्ट लाइन 1800224344 पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‘हाय’ लिख कर भेजने से गैस बुक करने का विकल्प प्रापत कर सकेंगे। बुकिंग के बाद उपभोक्ता को एक लिंक मिलेगा जिस पर जाकर रिफिल के लिए ऑन लाइन भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, अमेजन, पेटीएम जैसे दूसरे भुगतान एप के माध्मम से हो सकता है। ग्राहक व्हाट्सएप के माध्यम से गैस रिफिल का वर्तमान मूल्य व अन्य आवश्यक जानकारी भी ले सकता है। भारत गैस बुकिंग के लिए भी नंबर जारी किया गया है जो 7710955555 है। उपभोक्ता इस नंबर पर मिस कॉल देकर स्वयं भी गैस बुकिंग कर सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कम्पनी ने बीपीएल परिवारों को 3 माह तक गैस सिलेंडर मुफ्त दिए थे।
अब मिस कॉल पर घर पहुंचेगा भारत गैस का सिलेंडर
• Rakesh