स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलें युवा : प्रोफेसर के.पी. सिंह

हिसार : 4 जुलाई 2020
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलें। उन्होंने उक्त विचार स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि के अवसर पर युवाओं से अपील करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारतीय अध्यात्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई थी। स्वामी जी को एक संत, महान वक्ता, एक विचारक और देशभक्त के रूप में भी जाना जाता है। स्वामी जी ने भारत के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए और लोगों को जीने की कला सिखाई। स्वामी जी द्वारा बताई गई बातें आज भी प्रासांगिक हैं और दुनिया भर केे लोगों को प्रेरित कर रही हैं। स्वामी जी स्वयं कहते थे कि जब तक आपको अपने ऊपर विश्वास नहीं होगा तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और उनका देहांत 4 जुलाई 1902 को हुआ था। प्रोफेसर के.पी. सिंह ने कहा कि स्वामी जी के अनुसार जब तक आपके सामनें कोई समस्या नहीं आएगी तो समझ सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। स्वामी जी खुद कहते थे कि जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, लेकिन जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं पर भरोसा करके काम करना चाहिए ताकि भगवान भी आपकी किस्मत आपकी मेहनत अनुसार लिखे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि इंसान को जब भगवान पर भरोसा है तो वही मिलेगा जो तकदीर में है और खुद पर भरोसा होता है तो भगवान वही लिखते हैं जो आप चाहते हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसे कुरीतियों से दूर रहते हुए समाज की भलाई में अपना योगदान दें।