शासन-प्रशासन के दावे फेल, शहर की सडक़ें बनीं तालाब : मान सिंह चौहान

हिसार 12 जुलाई : बरसाती पानी की निकासी के शासन-प्रशासन के सभी दावे फेल हो चुके हैं और शहर की सडक़ों ने तालाब का रूप ले लिया है। शहर में जलभराव नहीं होने देने के बड़े-बड़े दावे करने वाले विधायक के दावों की भी थोड़ी सी बरसात ने पोल खोल कर रख दी है। यह बात युवा इनेलो नेता एवं पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान ने कही।
मान सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से शहर में जगह-जगह कई-कई फुट पानी सडक़ों, गलियों में खड़ा है उसने प्रशासन की कार्यप्रणाली को उजागर किया है। पहले से बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम नहीं करने के कारण ही शहर में ऐसी स्थिति पैदा हुई है। हर बार में बारिश में शहर के यही हालात होते हैं लेकिन शासन-प्रशासन इससे कोई सबक नहीं लेता और शहर की जनता को हर बार भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है।
चौहान ने कहा कि शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना शासन-प्रशासन की जिम्मेवारी है लेकिन शहर की जनता को उसके हाल पर छोडक़र वे अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। यदि समय रहते बरसाती पानी की निकासी का सही प्रबंध किया गया होता तो शहर में ऐसे हालात नहीं होते। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और हिसार से विधायक व मेयर भाजपा से होने के बाद भी शहर के ऐसे दयनीय हालात हैं तो भाजपा के ‘विकास’ का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। शहर में जिस तरह के हालात हैं वैसे तो किसी कस्बे या गांव के भी नहीं होते जो इस सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने मांग उठाई कि शहर में बरसाती पानी की निकासी का स्थायी समाधान कर शहर के लोगों को परेशानियों से छुटकारा दिलाया जाए।
चित्र परिचय : शहर में तालाब बनी सडक़ों का नजारा।