प्रोपर्टी टैक्स भरने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे कैंप्स से लोगों को मिली राहत : जितेन्द्र श्योराण

हिसार 30 जुलाई : हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जजपा नेता जितेंद्र श्योराण ने प्रोपर्टी टैक्स में छूट 31 जुलाई तक है। प्रोपर्टी टैक्स भरने को लेकर शहर वासियों की भीड़ नगर निगम कार्यालय में सारा-सारा दिन रहती है। वहीं शहरवासियों को परेशानी होती है। शहर वासियों की टैक्स भरने की परेशानी को देखते हुए हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जजपा नेता जितेंद्र श्योराण ने पहल करते हुए नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग से भेंट कर टैक्स भरने को लेकर जनता को आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया व आग्रह किया कि हर वार्ड व ऐरिया में टैक्स जमा करवाने के लिए कैंप लगवाए जाएंं। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए निगमायुक्त अशोक गर्ग ने माडल टाऊन, एम.सी. कलोनी, अर्बन एस्टेट इत्यादि में प्रोपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए कैंपों का आयोजन किया। इससे पूर्व भी जजपा नेता जितेंद्र श्योराण ने अपने स्तर पर गत वर्ष भी जनता की सुविधा के लिए कैंप का आयोजन करवाया था। इसके अलावा जजपा नेता जितेंद्र श्योराण ने अपने स्तर पर सैक्टर 9-11, अर्बन एस्टेट, सैक्टर 13, सैक्टर 16-17, ऑटो मार्केट, एम.सी. कालोनी के लगभग 950 लोगों का प्रोपर्टी टैक्स बिल लेकर स्वयं राशि जमा करवा कर उनकी रसीदें वापिस लोगों तक पहुंचाई। जितेंद्र श्योराण ने बताया कि जनता की परेशानियों को हल करवाने के लिए वे हरदम तैयार हैं। जितेन्द्र श्योराण ने प्रोपर्टी टैक्स को ऑन लाइन करने को भी स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि इससे हिसार के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
श्योराण ने कहा कि प्रोपर्टी टैक्स भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई नजदीक होने के कारण अब लोग काफी संख्या में निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए टैक्स भरने के शिविरों से उन्हें जरूर राहत मिलेगी।