निरंतर बढ़ रही तेल की कीमतों पर ट्रक ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन ने जताया रोष, सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया

हिसार 6 जुलाई : भारत ट्रक ट्रांस्पोर्ट वैलफेयन एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक ट्रांस्पोटर्स की प्रदेश स्तरीय मीटिंग बरवाला में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष किताब सिंह, प्रधान राजेश चौधरी, उपाध्यक्ष बिदानी, सचिव राधेश्याम मलिक, हिसार एसोसिएशन के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में डीजल की बढ़ती कीमतों, रोड टैक्स व अन्य मसलों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा सुरेश नियाणा को एसोसिएशन का स्टेट वाइस प्रेजिडेंट चुना गया सभी ने उनका फूल मालाओं से सम्मान किया। यह जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिहाग ने दी। बैठक में तेल की बढ़ती कीमतों पर रोष जताया गया व नारेबाजी की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि लोकडाऊन के चलते ट्रांस्पोट्र्स की कमर वैसे ही आर्थिक रूप से टूटी हुई है उस पर सरकार दिन-प्रतिदिन तेल की कीमतें बढ़ाकर उनकी मुश्किलों को और बढ़ा रही है। सरकार की इस मनमानी से देश के ट्रांस्पोट्र्स में भारी रोष है। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से ट्रांस्पोट्र्स पर तो आर्थिक बोझ बढ़ेगा ही इससे  देश में महंगाई भी तेजी से बढ़ेगी। इसलिए सरकार को तेल की कीमतों को तुरंत नियंत्रण में लाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को तेल को भी जीएसटी में लाना चाहिए ताकि तेल की कीमतों पर अंकुश लग सके।
उन्होंने ने कहा कि ट्रांस्पोट्र्स के समक्ष पहले से ही अनेक तरह की समस्याएं जिनके चलते उन्हें अपना व्यवसाय चला पाना मुश्किल होता जा रहा है उस पर से तेल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने उनके सामने नया संकट खड़ा कर दिया है। सरकार को तुरंत तेल की कीमतों पर अंकुश लगाकर इसमें बड़ी कटौति कर ट्रांस्पोट्र्स व जनता को राहत देनी चाहिए। इस अवसर पर ट्रक ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने रोष प्रदर्शन किया और तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर नारेबाजी भी की। एसोसिएशन ने सरकार को 10 का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में तेल की कीमतों को कम नहीं किया गया तो एसोसिएशन देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।
नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नियाणा ने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। बैठक में हिसार ट्रक ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष किताब सिंह, प्रधान राजेश चौधरी, उपाध्यक्ष बिदानी, सचिव राधेश्याम मलिक के अलावा हिसार जिला प्रधान कुलवंत सिंह, उपप्रधान सुरेश नियााणा, सुनील शर्मा, सचिव रमेश चौधरी, प्रदेश महासचिव कुलदीप बैनीवाल, मीडिया प्रभारी कुलदीप सिहाग, ग्रुप एडमिन सोनू दुहन, डीआरसी महेंद्र, सुरेंद्र शर्मा, जयसिंह, बंटी, देवेंंद्र सोनी, अनु हांसी, बिल्लू हांसी, कृष्ण जांगड़ा, निशांत गर्ग, गोबिंद, मनोज शर्मा, विकास शर्मा, राजेश शर्मा, सन्नी सरदार व नवीन गर्ग सहित अनेक ट्रांस्पोट्र्स मौजूद थे।