नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा : रामनिवास राड़ा

हिसार 6 जुलाई : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हिसार विधानसभा से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ चुके रामनिवास राड़ा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में नगर निगम हिसार को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए आरोप लगाया कि नगर निगम में हर ओर भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है। यदि हाऊस टैक्स की ही बात करें तो हाऊस टैक्स को लेकर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च करके सर्वे करवाया लेकिन इसके बावजूद जिस प्रकार से लोगों को बेहिसाब और अनाप-शनाप हाऊस टैक्स के बिल थमाए गए हैं उससे यही साबित होता है कि यह सर्वे केवल कागजों में हुआ है क्योंकि अधिकतर लोगों को उनके हाऊस टैक्स के बिल गलत दिए गए हैं। इसमें वे खुद भी शामिल हैं क्योंकि उनके 20 बाई 20 के प्लाट, जिस पर केवल गाड़ी खड़ी करने के लिए गैराज बनाया हुआ है, उसका हाऊस टैक्स का बिल भी नगर निगम ने 93 हजार रुपये का दिया है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है नगर निगम किस तरह से गलत व बेहिसाब हाऊस टैक्स बिल भेजकर शहर की जनता को लूट रहा है। उन्होंने बताया कि आम जनता हाऊस टैक्स के बिल ठीक करवाने के लिए निगम के चक्कर लगा लगाकर इतनी परेशान हो चुकी है जिसका शब्दों में वर्णन नही किया जा सकता है।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि इससे पहले भी लॉक डाऊन के दौरान राशन वितरण के टोकन मामले में निगम का भ्रष्टाचार जग जाहिर हो चुका है जिसमें गरीब व जरूरतमंद लोगों की बजाय सैक्टरों में रहने वाले लोगों को राशन के टोकन थमा दिए गए। इसके अलावा निगम की जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य विभागों में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं। अब हाऊस टैक्स के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आ रहा है जिसमें करोड़ो रुपये का सर्वे होने के बाद भी लोगों को गलत बिल दिए गए और अब वे लोग अपने बिल ठीक करवाने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। पहले निगम सर्वे के बावजूद लोगों को गलत बिल भेजता है फिर अपनी कमियों पर लीपापोती करने के लिए विशेष डेस्क लगाकर उनके बिलों को ठीक करने का दिखावा किया जाता है। केवल इतना ही नहीं इसके बाद लोगों को हाऊस टैक्स की फर्जी रसीद काटकर दे दी गईं। निगम में फर्जी रसीद घोटाला भी सामने आया है जिसमें फर्जी रसीद काटकर लोगों का पैसा हजम किया जा रहा है। इस मामले में दोषी लोग अब खुद को बचाने के लिए अन्य बेकसूर लोगों पर इसका दोष डालना चाह रहे हैं।
राड़ा ने कहा कि नगर निगम ने जैसे जनता को परेशान करने का ठेका ले रखा है। हाऊस टैक्स समय पर भरने वाले लोगों को भी निगम की लचर कार्यप्रणाली का शिकार होना पड़ रहा है और उन्हें बार-बार निगम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उस पर निगम कार्यालय में फैली अव्यवस्थाएं हाऊस टैक्स भरने वाले लोगों के घावों पर नमक छिडक़ने का काम कर रहीं हैं। निगम कार्यालय में जहां हाऊस टैक्स ठीक किए जा रहे हैं वहां न तो सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया जा रहा है और वहां पर घोर अव्यवस्थाएं हैं वहीं निगम की सुस्त व अव्यवस्थित कार्यप्रणाली से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रामनिवास राड़ा ने जिला उपायुक्त से नगर निगम में चल रहे इस गड़बड़झाले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। राड़ा ने कहा कि वे इस मामले को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के भी संज्ञान में लाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही प्रशासन इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता तो वे हिसार की जनता को साथ लेकर धरने-प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करेंगे।