मेयर के कोरोना पोजिटिव होने की खबरें गलत, एहतियात के तौर पर होम क्वारेंटाइन का परामर्श दिया गया है: सिविल सर्जन
हिसार, 10 जुलाई।

सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने उन खबरों को गलत व भ्रामक बताया है जिनमें नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गलत खबरें प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह की हिसार विजिट के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्होंने सार्वजनिक अपील की थी कि जिला का जो भी व्यक्ति इस दौरान उनके संपर्क में आया था वह अपना टेस्ट करवा ले। इस पर अनेक लोगों ने अपने सैंपल टेस्ट के लिए दिए थे। सांसद की हिसार विजिट के दौरान नगर निगम मेयर गौतम सरदाना की भी उनसे मुलाकात हुई थी। इस पर मेयर गौतम सरदाना ने भी अपने परिजनों सहित सैंपल दिए थे जो कि जांच के दौरान नैगेटिव पाए गए थे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें एहतियात के तौर पर होम क्वारेंटाइन होने का परामर्श दिया गया था।

उन्होंने बताया कि कल 8 जुलाई को सैक्टर 14 निवासी एक व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जो सांसद बृजेंद्र सिंह के जनसंपर्क अभियान में शामिल थे लेकिन मीडिया के कुछ हिस्सों में सैक्टर 14 निवासी रोगी को मेयर गौतम सरदाना का कॉन्टेक्ट दर्शाते हुए प्रचारित किया गया। उन्होंने कहा कि यह समाचार बिल्कुल गलत है और मेयर गौतम सरदाना की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाचार प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी अधिकारिक पुष्टि की जानी चाहिए अन्यथा ऐसे समाचार के लिए संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

उन्होंने सभी संस्थानों, निजी व सरकारी प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे कोरोना महामारी से बचने हेतु सुझाए गए उपायों, जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करना, मास्क का इस्तेमाल करना, बार-बार हाथ धोना, कफ एटिकेट का ध्यान रखना व संस्थानों की प्रतिदिन साफ-सफाई आदि का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने अथवा किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद अपना कोविड टेस्ट करवाना चाहिए और स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी संक्रमण से बचाने के उपाय करने चाहिए।