हिसार, 1 जुलाई।
सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि विभाग द्वारा मक्का बिजाई के लिए मशीनें उपलब्ध करवाई गई हंै। मक्का की खेती करने वाला जिला का कोई भी किसान मक्का बिजाई मशीन के लिए कार्यालय से मशीन प्राप्त कर सकता है।
गोपीराम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पानी बचत के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत नामक महत्वाकांशी योजना चलाई हई है। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य धान की खेती को कम करके कम पानी लागत वाली फसल बुआई के लिए किसानो को प्रेरित करना है। विभाग द्वारा मक्का की खेती करने वाले किसानों को यह मशीन फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए किसानों को किसी प्रकार की फीस इत्यादि जमा करवाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिन किसान को मक्का बिजाई के लिए मशीन की जरूरत है, वे किसान सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।