लंबित मांगें पूरी करवाने को लेकर कर्मचारियों ने जताया रोष प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

हिसार, 24 जुलाई। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ व मिड डे मील के कर्मचारियों ने सरकार जगाओ सप्ताह के तहत कर्मचारियों की लंबित मांगे पूरी न करने पर रोष जताया। कर्मचारियों ने मांगों का एक ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा। संयुक्त ज्ञापन के माध्यम से  अर्बन हेल्थ सेंटर के कर्मचारी, आंगनबाड़ी वर्कर, मिड डे मील कर्मी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वर्कर्स से संबंधित मांगों व समस्याओं को रखा गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष भजन लाल, सचिव मिल्टन व प्रदेश उपाध्यक्ष किरण पूनिया, आंगनबाड़ी संघ से सोमवती देव, मिड डे मील से जन्त्री देवी व भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री सुनील ढिल्लो मौजूद थे।
कर्मचारियों ने कहा कि कोविड-19 के दौरान लम्बित मजदूरी व वेतन कटौती इत्यादि को लेकर 30 जुलाई तक देशभर में सरकार जगाओ अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न केन्द्रीय स्कीमों में कार्यरत कर्मचारियों अर्बन हेल्थ सेंटर,  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी, मध्याह्न भोजन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी वर्कर व भारतीय मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मुद्दे रखे जिसमें मुख्य रूप से अर्बन हेल्थ सेंटर के सेवा नियम का लेटर जारी करवाना, बकाया तीन महीने का वेतन जारी करवाना, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान देना, लंबित मजदूरी व प्राथमिक वेतन भत्ते आदि का भुगतान करना, बढ़ती बेरोजगारी, श्रम कानूनों का निलंबन और कई राज्यों में काम के घंटे को बढ़ाया जाना शामिल हैं। वहीं विभिन्न स्कीमों में कार्यरत कर्मचारियों की मुख्य मांगों में सभी स्कीमों में कार्यरत स्कीम वर्कर व कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान करना, सभी को समान काम समान वेतन का लाभ देना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों व अन्य स्कीमों के सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ देना, नेशनल हेल्थ मिशन एवं अन्य स्कीमों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करना, अनुबंधित आधार पर लगे कर्मचारियों को एकमुश्त वेतन समय पर देना, सभी को ईएसआईसी, आयुष्मान या कैशलेस मेडिकल सुविधा में पारदर्शी तरीके से शामिल करना सहित अन्य मांगें शामिल हैं।