हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा परिणाम में जीएनजेएन गोइंका विद्यालय की छात्रा निकिता प्रदेशभर में द्वितीय

स्कूल प्रबंधन ने अध्यापकों और अभिभावकों को दी बधाई


हिसार, 11 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पड़ाव चौक स्थित जीएनजेएन गोइंका कन्या विद्यालय की छात्रा कुमारी निकिता ने 499 अंक लेकर प्रदेशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार छात्रा छवि ने 493 अंक, तनु और अनुराधा ने 490 अंक लेकर विद्यालय में क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस बार भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर स्कूल प्रबंधन, अध्यापकों और छात्राओं में खुशी का माहौल है। दसवीं कक्षा में विद्यालय की कुल 114 छात्राओं में से 107 छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया है और सात छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की मुख्याध्यापिका अंगूरी देवी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर छात्राओं, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल, उपप्रधान कैलाश चंद चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंघल, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, पीजीएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल सत्येन्द्र गोयल, हाई स्कूल के मुख्याध्यापक गंगा प्रसाद मौर्या ने विद्यालय की शानदार उपलब्धि पर मुख्याध्यापिका अंगूरी देवी व समस्त स्टाफ को बधाई दी।