हिसार, 29 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में हवाई अड्डïा पर्यावरण प्रबंधन कमेटी की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एयरपोर्ट की जमीन पर कूड़ा-कचरा डालने वालों के खिलाफ नगर निगम व पुलिस कड़ी कार्रवाई करे। इसके साथ ही बाधा नियंत्रण नियमों की अनुपालना में एयरपोर्ट की निर्धारित परिधि में ऊंचे भवनों व चिमनी आदि के निर्माण तथा हाईटेंशन तारों को लगाने पर भी रोक लगाई जाए।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण प्रबंधन की दिशा में सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों की समुचित अनुपालना सुनिश्चित की जाए। एयरपोर्ट की चारदिवारी के साथ व सीमा क्षेत्र में वृक्षों की टहनियों की छंटाई करवाने के संबंध में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट के समीपवर्ती वाटर वर्कर्स में मछली पालन तथा पशुओं का चराने की गतिविधियों पर रोक लगाएं।
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा राष्टï्रीय राजमार्ग-9 पर राजकीय महिला महाविद्यालय से गौशाला तक के क्षेत्र में एयरपोर्ट की भूमि पर किसी भी प्रकार का कूड़ा-कचरा डालने की गतिविधियों पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाए। इसके संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता व चेतावनी बोर्ड व बैनर आदि भी लगवाए जाएं। इसी प्रकार एयरपोर्ट के प्रभावी क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने एयरपोर्ट से निकलने वाले कचरे के उचित निष्पादन, राष्टï्रीय राजमार्ग-9 से एयरपोर्ट तक के रोड के दोनों तरफ झाडिय़ों को हटाने तथा इस सडक़ की सफाई के संबंध में भी नगर निगम के अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर (सिविल) के अधिकारियों को राष्टï्रीय राजमार्ग-9 पर दोनों तरफ एयरपोर्ट बस स्टैंड बनवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने एयरोड्रम कमेटी मीटिंग में हाईजैकिंग विरोधी अभ्यास के महत्व व जागरूकता, एयरपोर्ट व पुलिस कंट्रोल रूम के बीच होटलाइन की स्थापना, आकस्मिक परिस्थितियों में वाहनों की उपलब्धता सहित एयरपोर्ट के विकास से संबंधित विविध पहलुओं पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एयरपोर्ट निदेशक एसएस बुधवार, सेफ्टी मैनेजर दीपक कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण मलिक, कार्यकारी अभियंता एसके त्यागी व सिविल सर्जन रत्ना भारती सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।