डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने डाली श्रावण महायज्ञ में डाली आहुति
यूनिक हरियाणा हिसार, 6 जुलाई।

बरवाला के बनभौरी गांव में स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ माता भ्रामरी देवी मंदिर में श्रावण माह के अवसर पर एक माह तक चलने वाले महायज्ञ का आरंभ हुआ है। सोमवार को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने यज्ञ में आहुति डालकर समस्त मानव के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि श्रावण मास में माता भ्रामरी की पूजा का विशेष महत्व है। बनभौरी धाम मंदिर संचालक सुरेंदर कौशिक ने बताया कि यह धाम 400 साल प्राचीन है। यहां मान्यता है कि माता भ्रामरी देवी व अष्टभुजी माता महिषासुर वर्धनी की मूर्तिया धरती से ही प्रकट हुई थी। ब्रहृमचारी, जिनके वंशज आज भी मंदिर की सेवा कर रहे है, उनकी मूर्ति भी यहां स्थापित है। 

उन्होंने कहा कि मंदिर में धरती से प्रकट हुई मूर्तियों के अलावा भी अन्य मूर्तियां स्थापित की गई है। इसमें मां काली, भैरों बाबा, राधा-कृष्ण, हनुमान व शिव परिवार शामिल है। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, राजेंद्र चुटानी व सुशील कौशिक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।