बरसाती पानी से आमजन को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा : राज्यमंत्री अनूप धानक
हिसार, 23 जुलाई।

  प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि बरसाती पानी से खेती अथवा आवासीय इलाकों में कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के लिए कहा गया है। उकलाना हलके के कई गांवों के बाहरी इलाकों में बरसाती पानी घुसने के मामले में उन्होंने बरवाला के एसडीम राजेश कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए उचित कदम उठाने को कहा।

बरवाला के एसडीम राजेश कुमार अन्य अधिकारियों के साथ गांव बिठमड़ा में मौके का निरीक्षण करते हुए।

गौरतलब है कि गत दिनों क्षेत्र में तेज बारिश होने से निचले इलाकों में बरसाती पानी खड़ा हो गया। इससे किसानों में फसलें खराब होने का भय पैदा हो गया और उन्होंने इस संबंध में राज्यमंत्री अनूप धानक से उचित कदम उठाने का अनुरोध किया। इस पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस बारे में बात की। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव उकलाना, बिठमड़ा, फरीदपुर सहित अन्य गांवों के जिन रिहायशी इलाकों में बरसाती पानी घुस रहा है उसे निकालने के लिए तुरंत मोटर पंपसेट लगाए जाएं और पानी को निकाला जाए। उन्होंने कहा कि अस्थाई पाइप लगाकर इस पानी की निकासी जल्द से जल्द करवाकर लोगों को राहत देने का कार्य किया जाए। 

राज्यमंत्री अनूप धानक के निर्देशों के बाद बरवाला के एसडीम राजेश कुमार, तहसीलदार अनिल परुथी, बीडीपीओ मनोज कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने आज गांव बिठमड़ा व अन्य स्थानों का दौरा किया और ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी ली। एसडीएम राजेश कुमार ने राज्य मंत्री को बताया कि बरसाती पानी निकालने के लिए पंपसेट आदि मंगवाए गए हैं और आवासीय क्षेत्रों सहित गांव की ओर आ रहे बरसाती पानी को निकालने के लिए प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं।