12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पीजीएसडी स्कूल ने रचा इतिहास वाणिज्य संकाय में पीजीएसडी स्कूल की छात्रा अंशु प्रदेश में द्वितीय

हिसार, 22 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित सीनियर सैकेंडरी कक्षा के सत्र 2019-20 के परीक्षा परिणाम में पड़ाव चौक स्थित पीजीएसडी हाई स्कूल ने सराहनीय प्रदर्शन किया। स्कूल की छात्रा अंशु ने वाणिज्य संकाय में 496 अंक लेकर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। स्कूल के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र गोयल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। पिछले वर्ष छात्रा पलक ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया और अब इस वर्ष छात्रा अंशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर इसे बरकरार रखा। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के कुल 325 विद्यार्थियों ने सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा दी थी जिनमें से 287 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की और 38 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इनमें से वाणिज्य संकाय की छात्रा अंशु ने 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा करिश्मा ने 494 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा तथा विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में छात्रा मोनिका ने 490 अंकों के साथ पहला तथा देव ने 478 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कला संकाय में छात्रा मधु और छात्र केशव ने समान रूप से 486 अंक लेकर पहला तथा छात्रा मोनिका ने 484 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य ने विद्यालय की पूरी मैनेजमेंट, समस्त स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों को हार्दिक शुभकामना दी। इस अवसर पर संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल, सचिव सुरेन्द्र सिंगल, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, पीजीएसडी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक जीपी मौर्या, गोयन्का स्कूल की मुख्याध्यापिका अंगूरी देवी व समस्त स्टाफ ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।