यूनिक हरियाणा 15 जून हिसार- आज विश्व रक्तदाता दिवस पर यूथ वीरांगना बहनों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया समाचार लिखे जाने तक 22 यूनिट रक्तदान हुआ यह रक्तदान मॉडल टाउन स्थित मंगलम ब्लड बैंक में लगाया गया रकत दाताओं को डॉ वंदना गुप्ता आशीर्वाद देने भी पहुंची उन्होंने डॉ वंदना गुप्ता ने युद्ध वीरांगनाओं को प्रशंसा पत्र भी दिया व उनका बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जोकि करो ना कि इस महामारी के चलते भी समाज सेवा के कार्यों में दिन रात लगी हुई है वीना ढींगरा, दुर्गा गेरा, सिनू, सिल्की, सिमरन, मितू कुकड़ेजा, स्वाति, जानवी व राधा ने योगदान दिया यूथ वीरांगना का भाइयों ने राजकुमार ढींगरा धर्मवीर संजय व पवन मिढ़ा ने सहयोग किया
विश्व रक्तदाता दिवस पर यूथ वीरांगना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ वंदना गुप्ता ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित