हिसार 06 जून 2020 -टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ;टीकेएमद्ध ने आज एलान किया कि कैमरी हाईब्रिड इलेक्ट्रीक व्हेकिल और द वेलफायर की कीमत जुलाई 2020 से बढ़ जाएगी। एक्सचेंज रेट में भारी वृद्धि के कारण यह वृद्धि आवश्यक हो गई है। सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रीक व्हेकिल में टोयोटा के प्रमुख मॉडल में एक मानी जानी वाली नई पीढ़ी की कैमरी हाईब्रिड इलेक्ट्रीक व्हेकिल अपने डायनैमिक प्रदर्शनए स्टाइलिंग और आरामदेह इंटीरियर की बदौलत लक्जरी सेडान के अनुभव को पुनर्पारिभाषित करती है। भारत में टोयोटा की नवीनतम पेशकश द वेलफायर अपने अल्ट्रालक्जरीयसएशक्तिशाली और पारिस्थितिकी के लिहाज से उन्नत प्रदर्शन के कारण बिल्कुल खास है। साथ ही ईंधन की कम खपत और कम कार्बन फुटप्रिंट की विशेषता भी है। पेश किए जाने के बाद से दोनों ही मॉडल को खूब पसंद किया गया है और भारतीय बाजार में इनकी मांग स्थिर रही है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कैमरी हाईब्रिड और वेलफायर मॉडल की कीमत बढऩे की घोषणा की