सर्वजन समाज पार्टी ने उठाई कैमरी रोड फाटक पुल को सीधा करने की मांग, उपमंडल अभियंता को मौके पर दिखाई खामियां : एन.सी. चावला

हिसार 5 जून : सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा के उपमंडल अभियंता मेवा सिंह को कैमरी रोड़ फाटक पुल व सडक़ को टेढ़ा-मेढ़ा बनाए जाने की खामियों को मौके पर दिखाया। नंदकिशोर चावला ने बताया कि कैमरी रोड स्थित बेंक्वेंट हॉल से पूर्व से पश्चिम तक सडक़ लगभग 140 फुट चौड़ी है और विभाग द्वारा तहसीलदार से निशाना देही भी करवाही गई है फिर भी विभाग ने जो ड्राईंग बनाई है उसके अनुसार सारा पुल केवल पश्चिम की तरफ बनाया जा रहा है जबकि पश्चिम की तरह लगभग दो लाख अबादी है और पुल पर जो सडक़ बनेगी वहभी टेढ़ी-मेढ़ी बनेगी जिसके चलते आए दिन वहां पर दुर्घटनाएं होंगी। चावला ने सवाल उठाया कि किस कारण से पुल ओर सडक़ टेढ़ा-मेढ़ा बनाया जा रहा है। मौका देखकर उपमंडल अभियंता मेवा सिंह ने भी माना कि गलती हो रही है इसका वे सुधार करने की कोशिश करेंगे।
नंद किशोर चावला ने कहा कि सर्वजन समाज पार्टी सरकार से मांग करती है कि कैमरी रोड़ फाटक का पुल सीधा बनाया जाए और राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर सरकार पुल का निर्माण करे अन्यथा सर्वजन समाज पार्टी क्षेत्र के लोगों के साथ मिल कर पुल को सीधा करवाने के लिए आंदोलन करेगी तथा कोर्ट में जनहित में याचिका दायर करेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार शीघ्र इस ओर ध्यान देकर कैमरी रोड फाटक व सडक़ का सीधा निर्माण करवाए ताकि जनता भविष्य में दुर्घटनाओं से बच सके।