सरकारी विभागों के कर्मचारियों को दिया कोरोना उपचार में सहायता का प्रशिक्षण
हिसार, 24 जून।

जिला के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना के उपचार में बरती जाने वाली सावधानियों व उपकरणों के प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिला सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग शिफ्टों में जिला के एसडीएम कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, बीडीपीओ कार्यालयों, नगर पालिकाओं के कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षकों ने विधिवत रूप से ट्रेनिंग दी।

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त डॉ. प्रिंयका सोनी ने पिछले दिनों जिला में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर इस योग्य बनाने के आदेश दिए थे कि वे जरूरत पडऩे पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद कर सकें। 

इसी के अंतर्गत अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदशर्न में उपमंडल अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को स्वच्छता, सैनेटाइजेशन, पीपीई किट को पहनने व उतराने, इसका सुरक्षित डिस्पोजल, मृत शरीरों के प्रंबधन सहित विभिन्न पहलुओं पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया।