यूनिक हरियाणा हिसार 16 जून : नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल व कर्मचारी आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा मिले और उन्हें अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। रामनिवास राड़ा ने संघ के प्रतिनिधियों व साथ आए कर्मचारियों को सरकार के समक्ष उनकी मांगों को जोरदार तरीके से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा से बात कर कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करवाने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बिहारी लाल राड़ा भी मौजूद थे।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी संघ के कर्मचारी शहर की साफ-सफाई में अपना पूरा योगदान व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी देकर पूरी तरह से अपना फर्ज निभा रहे हैं। उस पर भी सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाकर उनके ऊपर और बोझ लाद रही है जो कि इन कर्मचारियों के साथ अन्याय है। कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरे शहर से कूड़ा-कर्कट का निस्तारण करते हैं जिसमें अनेक तरह के कोरोना संक्रमण का वेस्ट भी होता है। सरकार द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। एक तो पहले से ही असुरक्षित माहौल में काम कर रहे हैं उस पर से उनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमण से हुई मौतों अंतिम संस्कार में लगाने से उन पर मानसिक दबाव बढ़ेगा। नगरपालिका कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों की हिन्दू, मुस्लिम व अन्य धर्मों के दाह संस्कार उन्हीं के अनुरूप करवाने सहित अन्य कई ड्यूटी लगाई गई हैं जबकि यह उनके सेवा दायरे में नहीं आता है। ऐसा करके सरकार इन कर्मचारियों के साथ ज्यादती कर रही है। सरकार तुरंत प्रभाव से इस तरह के तानाशाही फैसलों को वापिस लेकर कर्मचारियों को राहत प्रदान करे और शहर को स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले सफाई कर्मी कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के पूरे व पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दे।
रानिवास राड़ा को प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी संघ 24 मार्च लॉकडाऊन के बाद से ही प्रदेश के सभी कर्मचारी अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बगैर निरंतरता से कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध में एक सैनिक की भांति बिना पूरे सुरक्षा उपकरणों के बिना लड़ रहे हैं लेकिन सरकार ने अब कर्मचारियों को मूल कार्यों के अलावा कुछ अतिरिक्त कार्य करने के आदेश भी कर्मचारियों पर लाद दिए हैं। जिनमें कोरोना से मौत होने पर उसका हिन्दू, मुस्लिम या अन्य किसी धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करवाना। कोरोना मरीजों की वेस्टेज उठाना। आइसोलेशन व अन्य वार्डों व शिविरों में काम करना, सेनेटाइजर का छिडक़ाव करना व फॉगिंग करना आदि अतिरिक्त कार्य भी नगर पालिका कर्मचारियों को दिए गए हैं जो कि अनुचित व अन्याय पूर्ण हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इन कार्यों का बोझ कर्मचारियों पर से हटाने की मांग सरकार के समक्ष उठाने के लिए रामनिवास राड़ा को ज्ञापन सौंपा।
रामनिवास राड़ा ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के संज्ञान में लाकर कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने व उनकी मांगों को पूरा करने की भरपूर कोशिश की जाएगी।
सफाई कर्मचारियों पर अतिरिक्त कामों को बोझ डालना ज्यादती, तुरंत फैसला वापिस ले सरकार : रामनिवास राड़ा