हिसार, 12 जून।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रधान डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार कोविड-19 के बचाव व आमजन की सहायतार्थ रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त एकत्र कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। मई माइ के दौरान 15 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए जिनमें 980 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया मरीजों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं व जरूरतमंद मरीजों की आवश्यकता को पूरा करना है।
रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है, इसमें रक्तदाता किसी अनजान जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान करके उसके जीवन को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं हो सकता क्योंकि इंसान अपने शरीर में प्रवाह होने वाले रक्त का दान किसी अन्य की सहायतार्थ करता है। उन्होंने बताया कि मई माह के दौरान कुल 15 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके विभिन्न रक्तकोषों को 980 रक्त यूनिट उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविरों में निफा एनजीओ का विशेष तौर पर सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्तकोष में जाकर रक्त उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बताया कि जून माह में रक्त का अभाव होने के कारण लगातार स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है ताकि रक्त की पूर्ति को पूरा किया जा सके।