हिसार, 3 जून : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला वीरवार 4 जून को प्रात: 10:30 बजे बरवाला के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों को पीपीई किट, एन-95 मास्क व सेनेटाइजर स्पे्र भेंट करेंगे। यह जानकारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश संदलाना ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। संदलाना ने बताया कि इसी प्रकार से श्री सुरजेवाला 12:30 बजे उकलाना में भी सभी चिकित्सकों को उपरोक्त चीजें भेंट करेंगे। संदलाना ने कहा कि कोरोना के संकट की इस घड़ी में सभी चिकित्सक बंधु फ्रंट लाइन पर खड़े रहकर बहादुरी व निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है इसी के मद्देनजर बरवाला व उकलाना के सभी चिकित्सकों को पीपीई किट, एन-95 मास्क व सेनेटाइजर स्प्रे भेंट किए जाएंगे।
रणदीप सुरजेवाला कल बरवाला, उकलाना में, चिकित्सकों को पीपीई किट, एन-95 मास्क, सेनेटाइजर स्प्रे करेंगे भेंट : राजेश संदलाना