यूनिक हरियाणा हिसार, 6 जून।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी शहरी निकायों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फेस मास्क न पहनने वाले लोगों के सख्ती से चालान करें। इस कार्य के लिए उन्होंने विशेष टीमें गठित करने के आदेश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने का एक कारण यह भी है कि लोग मुंह पर मास्क लगाकर रखने के नियम का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के बहुत जल्दी वायरस के संपर्क में आने की संभावना होती है और इससे कोरोना के केस बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी अधिनियम के अंतर्गत हरियाणा सरकार के आदेशानुसार ऐसे लोगों के चालान किए जाने का प्रावधान है जो मुंह पर मास्क लगाए बिना बाहर घूमते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मुंह पर मास्क लगाए बिना बाहर घूमने वाले लोगों के चालान करके उनसे जुर्माना वसूलने के आदेशों की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने नगर निगम, हिसार व जिला के अन्य सभी शहरी निकायों के अधिकारियों को बिना मास्क घूमते लोगों के सख्ती से चालान करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने भी सभी नगर निकायों को आदेश जारी किए हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के चालान करने के लिए सभी नगर निकाय विशेष टीमों का गठन करें और इस आदेश की गंभीरता से अनुपालना करवाई जाए। ऐसे व्यक्तियों के किए जाने वाले चालान की सूचना प्रतिदिन शहरी स्थानीय निकाय के मुख्यालय भिजवाना भी सुनिश्चित करें।
फेस मास्क न पहनने वालों के सख्ती से करें चालान: उपायुक्त