कोरोना : बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रशासन को भेंट किए 5 वाटर डिस्पेंसर

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने सभी डिस्पेंसर कोविड केयर सेंटर्स में स्थापित करवाए


हिसार, 25 जून।

बैंक ऑफ बड़ौदा की हरियाणा कृृषि विश्वविद्यालय स्थित शाखा ने कोरोना से बचाव अभियान में सहयोग स्वरूप आज कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिल्टी (सीएसआर) के अंतर्गत जिला प्रशासन को 5 वाटर डिस्पेंसर भेंट किए। शाखा प्रबंधक संदीप पूनिया ने आज अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव को उनके कार्यालय में ये वाटर डिस्पेंसर भेंट किए। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस कार्य के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का आभार व्यक्त करते हुए अन्य प्रतिष्ठïानों को भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए आगे आने को कहा।

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बैंक से मिले पांचों वाटर डिस्पेंसर को जिला में बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स में स्थापित करवा दिया है ताकि वहां रह रहे मरीजों को शुद्घ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में सरकारी व गैर सरकारी तंत्र को मिलकर कार्य करना होगा तभी हम कोरोना जैसे रोग से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि औद्योगिक घरानों और व्यापारिक प्रतिष्ठïानों को स्वेच्छा से आगे आते हुए सीएसआर के तहत कोरोना से बचाव अभियान में प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। शाखा प्रबंधक संदीप पूनिया ने अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव को भरोसा दिलाया कि बैंक आगे भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार व प्रशासन के साथ सहयोग करता रहेगा।