हरियाणा की खबरें~ 02 जून, 2020 मंगलवार


◼चंडीगढ़: हरियाणा में 2272/1055 पहुंचे कोरोना संक्रमित- लॉकडाउन से अनलॉक होते ही 14 जिलों में 265 मामले आए, कैथल की एक ही कॉलोनी में 9 संक्रमित, सोमवार को प्रदेशभर में महज 7 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 1055 मरीज हुए डिस्चार्ज,गुड़गांव में फिर 129 मामले आए, सिरसा में 28 तो फरीदाबाद में 25 नए केस


◼चंडीगढ़: अनलॉक-1 / सरकारी दफ्तरों में 15 जून तक पब्लिक डीलिंग नहीं, बस टिकट ऑनलाइन ही बुक होंगे, यात्रा में आइडेंटिटी प्रूफ जरूरी, प्रदेश में 30 जून तक के लिए गाइडलाइंस जारी


◼कुरूक्षेत्र- उपलब्धिः एजुकेशन वर्ल्ड की गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 68वां स्थान


◼चंडीगढ़: इंतजार खत्म / केरल में समय पर पहुंचा माॅनसून, हरियाणा 28 जून को पहुंचेगा, 8 जुलाई तक पूरे देश में छा जाएगा, देश में आईं माॅनसून की पहली बौछारें, मौसम विभाग ने कहा- देश में सामान्य बारिश होगी


◼चंडीगढ़: कोरोना संकट / दिल्ली के सैंपलों की गुड़गांव की निजी लैबों में हुई जांच, पूरा रिकॉर्ड भी नहीं दे रहीं, 20 लैब को नोटिस


◼चंडीगढ़- सैलून, शादियों और मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल खोलने के लिए जल्द जारी होंगे दिशा-निर्देशः अनिल विज


◼कुरूक्षेत्र: शराब घोटाला / जांच पर उठाए पूर्व सीएम हुड्डा ने सवाल, बोले- केंद्रीय एजेसी जांच करें, इस कमेटी के पास तो कोई शक्ति ही नहीं


◼हिसार: गोरखधाम एक्सप्रेस आज सुबह 10 बजे पहुंचेगी हिसार, सभी यात्री किए जाएंगे क्वारंटीन


 


◼सोनीपत- लापरवाही: बिना परमिशन के जनशताब्दी से सोनीपत आए 13 रेलकर्मी, अफसरों ने लगाई फटकार, होम क्वारंटीन किया


◼सिरसा: लॉकडाउन के 70 दिन बाद खुला रेलवे आरक्षण केंद्र, सरकार द्वारा रेल संचालन दोबारा बहाल किए जाने के बाद आरक्षण केंद्र खोले गए


◼रोहतक: शराब तस्कर भूपेंद्र की जमानत पर अब 11 जून को होगा फैसला, गुजरात पुलिस को प्रोडक्शन वारंट पर देने को बाद में सुनवाई


◼महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंविवि) ने राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में पांचवीं रैंक प्राप्त की, वहीं विश्वविद्यालयों की श्रेणी में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही

◼कुरुक्षेत्र- पंचायती जमीन पर धान पाबंदी के फ़ैसले को भी वापस ले सरकार: हुड्डा


◼चंडीगढ़: विज्ञापन क्रमांक 6/2006 cat.23 के तहत लगे PTI को मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा हटाने के आदेश जारी किए गए


◼चंडीगढ़: इस्तीफे के बावजूद कम नहीं हुईं आईएएस रानी नागर की मुश्किलें, न कैडर बदला, न सुरक्षा मिली


◼चंडीगढ़: जापानी कंपनियों ने हरियाणा में निवेश करने के लिए दिखाई गहरी दिलचस्पी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी की संयुक्त रूप से अध्यक्षता में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुई बातचीत


◼करनाल: कबूतरबाजी मामला / अवैध रूप से विदेश भेजने वाले चार आरोपी एजेंट गिरफ्तार, पुलिस ने लिया तीन दिन का रिमांड, अवैध रूप से अमेरिका गए 76 नागरिको को कोरोना वारयस के दौरान किया गया था डिपोर्ट, इसी मामले में मंत्री अनिल विज के आदेश पर जिलेवार दर्ज हो रहे हैं आरोपी एजेंटों पर मामले

◼चंडीगढ़: नई नीति / अगस्त तक नई औद्योगिक नीति-2020 तैयार होगी, औद्योगिक श्रमिकों को भी कौशल विकास का प्रशिक्षण देना होगा: दुष्यंत चौटाला


◼जींद: लॉकडाउन / बाजार खोलने को लेकर व्यापार मंडल के गुटों में तनातनी, थाने में बनी सहमति, रविवार को बंद रहेंगी शहर की दुकानें


◼करनाल: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स / बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग के बावजूद फाइनल नहीं हो पा रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, बार-बार सीएम को कराना पड़ रहा है बदलाव, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चक्कर में नगर निगम भी विकास कार्यों पर फोकस नहीं कर पा रहा


◼चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार / सभी जिलों का बनेगा मैप, कोरोना जांच की लैब समेत होगी पूरी जानकारी, प्रदेश में रात 9 से सुबह पांच बजे तक रहेगा कर्फ्यू