H.A.U में विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया गया

हिसार: 12 जून
हर वर्ष 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी मे आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने बताया कि आइए, आज इस दिवस पर हम सब मिलकर बाल श्रम की समस्या को खत्म करने का संकल्प लें और बच्चों को उनका बचपन जीने का भरपूर अवसर प्रदान कर उनकी जिन्दगी संवारने में अहम् भूमिका निभाएं।
लोगों को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के प्रति सचेत करने के लिये इस दिन को मनाया जाता है। आज विश्व बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा, डॉ. कृष्णा दुहन, शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को बच्चों के प्रति संवेदनशील व जागरूक करना है। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी कार्य में न लगाया जाये यह उम्र उनकी पढाई-लिखाई की है अत: हम सबको बच्चों के स्वास्थ्य तथा शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए।