गावड़ की पंचायत ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए डिप्टी स्पीकर को सौंपा 21 हजार रुपये का चेक
हिसार, 17 जून।

गांव गावड़ की पंचायत ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को आज हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाने के लिए 21 हजार रुपये की राशि का चेक सौंपा। डिप्टी स्पीकर ने इसके लिए गावड़ गांव का प्रदेश सरकार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए अन्य गांवों व साधन संपन्न व्यक्तियों से राहत कोष में अपनी सामथ्र्य के अनुसार सहायता राशि देने का आह्वïान किया।

गांव गावड़ के सरपंच प्रतिनिधि गुणपाल सिंह व राजेश ढाका ने पंचायत की तरफ से 21 हजार रुपये धनराशि का चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाने के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को सौंपते हुए कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से ग्रामीणों ने यह धनराशि एकत्र की है। उनके आह्वïान से प्रभावित होकर मुसीबत के समय में मानवता की सेवा की भावना के तहत लोगों ने अपनी सामथ्र्य के अनुरूप दानराशि दी है।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ग्रामीणों ने ग्रामीणों की इस भावना की सराहना करते हुए कहा कि हलके के सभी गांव बढ़-चढक़र कोरोना राहत कोष में सहायता राशि जमा करवा रहे हैं जिसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने दायित्व को महसूस करते हुए संकट की इस घड़ी में सरकार की मदद को आगे आना चाहिए।