हिसार, 20 जून।
मंगाली में इसी शैक्षणिक वर्ष से महाविद्यालय की अस्थाई कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। अस्थाई कक्षाओं के लिए स्थान के चयन हेतु डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने मंगाली क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ 3 स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन तीन स्थानों में से किसी एक स्थान पर नए शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं लगनी आरंभ हो जाएंगी।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में इस शैक्षणिक सत्र से हरियाणा में चार नए महाविद्यालय खोलने का फैसला लिया है इसमें से एक महाविद्यालय मंगाली में व्यायामशाला के नजदीक 14 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया कॉलेज सह-शिक्षा कॉलेज होगा। महाविद्यालय में कला संकाय के साथ-साथ विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की कक्षाओं को आरंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह सोच रही है कि छात्र-छात्राओं को नजदीक स्थल पर ही शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाए जाएं ताकि उन्हें दूरदराज न जाना पड़े। इस अवसर पर मंगाली क्षेत्र की पांचों पंचायतों के सरपंचों और ग्रामवासियों ने महाविद्यालय की मंजूरी के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का आभार जताया। इस मौके पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सरपंच सतबीर, सतपाल सुथार, राकेश गांधी, मधु, विनोद, सुशील कौशिक, प्राचार्य पीएस रोहिल्ला व रमेश आर्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।